बाढ़ के रेलवे स्टेशन पर पेय जल व्यवस्था की हालत बद से बद्तर है। कई जगहों पर यात्रियों को जल उपलब्ध कराने के लिए लाखों रुपये की लागत से टूटी पोस्ट बनाये गए हैं लेकिन कुछ को छोड़ दिया जाय तो बांकी लगभग खराब स्थिति में है। यात्रियों को गर्मी के मौसम पानी पीने के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है।
टूटी पोस्ट पर पानी के टैप तो लगे हैं लेकिन एक बूंद पानी नसीब नहीं है। जबकि रेलवे विभाग की ओर से मोटर पम्प हाउस और टंकी का भी निर्माण कराया गया है लेकिन उसका फायदा यात्रियों को नहीं मिल रहा है। सूखी पड़ी टूटी को देखने से लगता है कि काफी समय से उसमें पानी नहीं आता है। रेलवे द्वारा किसी प्रकार का मेंटेनेंस भी नही कराया गया है। ऐसे में भीषण गर्मी में जब यात्री को पानी के लिए परेशान होना पड़ेगा तो सवाल तो व्यवस्था पर उठेंगे ही।