बाढ़। बाढ़ के मलाही क्षेत्र में बाढ़ थाने की पुलिस ने अवैध शराब बनाने वाले माफिया के खिलाफ़ सघन छापामारी अभियान चलाया। बाढ़ थाना के सेकंड एस एच ओ अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि सुबह गुप्त सूचना मिली थी कि मलाही के आस-पास के दियारा क्षेत्र में बड़ी मात्रा में जावा महुआ की अवैध शराब निर्माण कार्य किया जा रहा है। उसी के आधार पर छापेमारी की गई। पुलिस आने की भनक लगते ही शराब माफिया भागने में सफल रहे लेकिन वहाँ पर बनाई जा रही 5000 लीटर अवैध जावा महुआ की अर्धनिर्मित शराब को नष्ट कर दिया गया। शराब माफियाओं ने जगह जगह दर्जनों गढ्ढे बनाकर प्लास्टिक की थैली में शराब बनाने के कच्चे माल को भी छिपा रखा था जिसे पुलिस ने नष्ट कर दिया। छापेमारी में पुलिस बल के विक्रमदित्य झा, गणेश कुमार, सहित अनेक पुलिसकर्मी साथ में थे।