बाढ़ का एकमात्र चिल्ड्रन पार्क जगन्नाथन हाई स्कूल के पास बनाया गया है, जिसमें सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा किया जाएगा लगभग 48 लाख राशि की योजना से पार्क में सौंदर्यीकरण के साथ-साथ बच्चों तथा युवाओं के लिए कई तरह की व्यवस्था की जाएगी पार्क में ओपन जिम के साथ-साथ बच्चों के लिए झूले तथा विभिन्न प्रकार के इक्विपमेंट लगाए जाने के लिए व्यवस्था की जा रही है। इस बाबत टेंडर भी हो चुका है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि हुडको के द्वारा यह कार्य संपादित किया जा रहा है। जिसमें हुडको सदस्य डॉक्टर सियाराम सिंह का प्रयास सराहनीय है आपको बता दें कि पिछले वर्ष डॉक्टर सियाराम सिंह को हुडको का सदस्य बनाया गया है तभी से बाढ़ शहर के सुंदर निर्माण हेतु प्रयासरत हैं। देखरेख तथा मेंटेनेंस के बारे में उन्होंने कहा कि उसकी भी व्यवस्था की जाएगी तथा पार्क में जाने के लिए कुछ शुल्क निर्धारित किए जाएंगे। ताकि पार्क का मेंटेनेंस होता रहे। यह वही जगन्नाथन हाईस्कूल का मैदान है जहां पर कभी नाले का गंदा पानी तथा कचरा जमा होता था तथा बच्चे या युवा खेल भी नहीं सकते थे । लेकिन बाढ़ विधायक के निरंतर प्रयास के कारण आज वह पार्क में बदल गया है। प्रतिदिन लोग पार्क में जाकर अपना स्वास्थ्य लाभ भी करते हैं तथा कुछ समय ठंडी हवाओं में बिताते हैं।

By LNB-9

error: Content is protected !!