पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना के अगवानपुर गांव निवासी अशोक कुमार ने अपने पुराने मित्र शैलेंद्र कुमार चुन्नू और दिलीप पासवान एवं उसकी पत्नी के ऊपर फर्जी तरीके से रुपए उगाही करने का आरोप लगाते हुए बाढ़ थाना में एक मामला दर्ज कराया है, जिसमें CSR कंपनी के नाम पर पूंजी लगाने की बात कहते हुए लाखों-लाख रुपए लोगों से वसूले गए और उन्हें मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दिया गया। करीब 6 महीना गुजर जाने के बाद जब लोगों को लगा कि उन्होंने अपना पैसा गलत जगह लगा दिया है, तो लोगों ने दिलीप पासवान से पैसे मांगने शुरू कर दिए। इसके बाद लोगों को धमकी मिलने भी शुरू हो गई। आखिरकार अशोक कुमार ने बाढ़ थाना में लिखित शिकायत करते हुए करीब 15 लाख से भी ज्यादा रुपए के फ्रॉड करने का मामला दर्ज कराया है और उसके आवश्यक सबूत भी दस्तावेज के रूप में प्रस्तुत किया है। पुलिस अब गिरफ्तारी की तैयारी में जुट गई है।