पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के अकबरपुर के पास निर्माणाधीन फोरलेन सड़क कंपनी बीएससीपीएल के चैनल नंबर 168/200 के पास 3 अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा हथियार का भय दिखाकर लोहे का 24 सेंट्रिंग प्लेट, वाइब्रेटर मशीन एवं काम कर रहे मजदूर का मोबाइल एवं पैसा लूट लेने की घटना घटित हुई थी। उसके बाद सतीश कुमार जो मेदनी चौक, लखीसराय के रहने वाले हैं, के लिखित आवेदन के आधार पर बाढ़ थाना में कांड संख्या 478/23 दर्ज किया गया था, जिसको संज्ञान में लेते हुए बाढ़ पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार के नेतृत्व में इस कांड का आज उद्भेदन कर दिया गया तथा सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त पिंटू कुमार, जो कि नया टोला सबनीमा, अथमलगोला का रहने वाला, को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से 3 एंड्रॉयड मोबाइल, एक होंडा शाइन मोटरसाइकिल, डाला सहित एक स्वराज कंपनी का ट्रैक्टर तथा 11 पीस सेंटरिंग प्लेट भी बरामद किया गया है। कांड का उद्भेदन करने में पुलिस अवर निरीक्षक धनंजय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक मनीष कुमार, पुलिस अवर निरक्षक मणिदर्श कुमार सहित पूरी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

By LNB-9

error: Content is protected !!