पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर बाढ़ अनुमंडल पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी आईएएस शुभम कुमार के द्वारा पंडारक प्रखंड के टाल क्षेत्र अवस्थित कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। साथ ही मतदान केंद्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की भी जांच की गई। जिन मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुधार की आवश्यकता महसूस की गई, उसे जल्द से जल्द ठीक कराने तथा सुविधाओं से युक्त कराने के निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिए गए। इसी क्रम में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया गया और मतदाता को भयमुक्त वातावरण में मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंडारक को अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने के भी निर्देश दिए गए। क्षेत्र भ्रमण के दौरान कुछ स्थानों पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला प्रकाश में आने पर अंचलाधिकारी पंडारक एवं बाढ़ को स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए गए। मतदान केंद्र निरीक्षण के दौरान स्कूल में कई शिक्षक हाजिरी बनाकर विद्यालय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए। उन सभी शिक्षकों का हाजिरी काट दिया गया तथा कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है।