बाढ़ के भटगांव के सामने फोरलेन पर कांग्रेस नेता पप्पू यादव के पटना से पूर्णिया जाने के क्रम में, उनका उनके समर्थकों द्वारा सैंकड़ों की संख्या में गाजे बाजे के साथ फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। वक़्फ बिल पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बीजेपी को खूब। लताड़ा। उन्होंने बीजेपी को आरक्षण विरोधी, दलित विरोधी, पिछड़ा, अतिपिछड़ा विरोधी तथा मुस्लिम विरोधी बताया। उन्होंने बताया कि जब बीपी सिंह मंडल कमीशन की लड़ाई पिछड़ों, अतिपिछड़ों और दलितों के अधिकारों के लिए लड़ रहे थे, तो भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने उसका विरोध किया था। वो बुद्ध, गांधी और आंबेडकर का भी विरोध करते हैं, वे जातीय जनगणना का भी विरोध करते हैं। ये संविधान के उलट काम कर रहे हैं। संविधान कहता है कि किसी भी जाति धर्म के लोगों को स्वतंत्र रूप से देश में रहने का अधिकार है और अपने अधिकारों के साथ देश में जीने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि 13 साल पहले बीजेपी और कांग्रेस ने वक़्फ पर एक कानून बनाया। उन्होंने बीजेपी पर यह भी आरोप लगाया कि सनातन धर्म के शोषण के कारण ही बौद्ध धर्म के उत्पत्ति हुई, इसलिए सबसे ज्यादा सनातन धर्म का शोषण इन्हीं लोगों ने किया है। ये समाज में सिर्फ नफरत पैदा कर रहे हैं। दरअसल भारतीय जनता पार्टी के पास कोई मुद्दा बचा नहीं है, इसलिए वो वक़्फ़ बिल को पेश कर पसमांदा मुसलमानों की हिमायती बनने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन अगर ऐसा है, तो फिर यूपी में कुंभ के मेले में किसी भी मुसलमान को दुकान लगाने की इजाजत क्यों नहीं थी? उस समय उन्होंने यह क्यों नहीं कहा कि जो अतिपिछड़े एवं पिछड़े मुसलमान यानी जो पसमांदा मुसलमान है वो दुकान लगाएंगे और शेख, सैयद, खान, ये सब दुकान नहीं लगाएंगे। वहीं उन्होंने कहा कि उन्हें मुसलमानों से कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि अगर दिक्कत होती तो शेख हसीना को भारत में शरण नहीं दिया जाता। ये सिर्फ देश के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए वक़्फ बिल कानून ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि तेल, अनाज, टैक्स सभी महंगे हो गए। बीजेपी सिर्फ हौवा पैदा कर रही है। डॉलर के मुकाबले रुपया का स्तर खराब हो गया। शेयरमार्केट भी पीछे चला गया है। महंगाई 4 गुना से ज्यादा बढ़ गई। किसानों के खाद महंगे हो गए। इस प्रकार महंगाई पर भी इनका कोई नियंत्रण नहीं है। बीजेपी के लोगों ने मिलकर महबूबा के साथ सरकार बनाई। इनको मुस्लिम से दिक्कत होता तो ऐसा नहीं करते। जाते-जाते उन्होंने जन सुराज को भी लताड़ा। कहा कि जिसके पास एक जात का वोट नहीं है, वो बिहार में नेता नहीं बन सकता।