पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुढ़नपुर गांव में आपसी वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में जमकर फायरिंग हुई। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों पक्ष में लगभग 50 राउंड फायरिंग हुई। दोनों पक्ष में इसके पहले भी कई बार फायरिंग हो चुकी है। पूरे गांव में दहशत का माहौल है। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि फायरिंग की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस बल बुढ़नपुर गांव गई थी। अभी तक दोनों पक्षों में से किसी के द्वारा लिखित आवेदन थाने में नहीं दिया गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।