बाढ़ विद्युत विभाग के कनीय अभियंता रवि कुमार के द्वारा बाढ़ के कई ग्रामीण इलाकों में मंगलवार के दिन विद्युत चोरी के खिलाफ अभियान चलाया गया। किए गए छापेमारी में 07 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी, जिसके तहत सलेमपुर गांव के श्रीकृष्ण पासवान के ऊपर ₹23,987, प्रमोद राय (मलाही गांव) के ऊपर ₹26195, सायला देवी (पश्चिमी मलाही) के ऊपर ₹19922, जोगिंदर राय (पश्चिमी मलाही) के ऊपर ₹15194, शीला देवी (दलिसमन चक) के ऊपर ₹42797, गंगू देवी (दलित समाज चौक) के ऊपर ₹47987 का जुर्माना लगाते हुए बाढ़ थाने में इसकी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। विद्युत विभाग लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत चोरी के खिलाफ अभियान चला रही है और अब तक करीब 2 दर्जन से ज्यादा लोगों के ऊपर कारवाई हो चुकी है इसके बावजूद भी विद्युत चोरी का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है।

By LNB-9

error: Content is protected !!