बाढ़। बिहार विधानसभा क्षेत्र में 24 सीटों के लिए चुनाव कराए जाने है। सभी दल के प्रत्याशी क्षेत्र में जा-जाकर प्रचार में जुटे हुए हैं और अपने-अपने पक्ष में समर्थन देने को अपील कर रहे हैं। इसी क्रम में पटना जिला विधान पार्षद सीट के लिए तीन प्रमुख उम्मीदवार के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है। इस सीट को हॉट सीट के रूप में भी देखा जा सकता है। एक ओर जहां मोकामा विधायक अनंत सिंह समर्थित राजद सीट से कार्तिकेय कुमार चुनाव मैदान में हैं, तो जदयू के वाल्मीकि सिंह क्षेत्र में घूम-घूम कर प्रचार कर रहे हैं।
लेकिन दिलचस्प बात यह है कि इसी सीट से निर्दलीय प्रत्याशी कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया अपने पूरे दम-खम के साथ चुनाव प्रचार कर रहें है तथा सभी प्रखंड के पंचायतों का दौरा भी कर रहें हैं। इसी क्रम में उन्होंने सोमवार को बिक्रम, फुलवारीशरीफ तथा नौबतपुर आदि प्रखंडों का दौरा किया, जहां उन्हें अपार समर्थन मिला। कई प्रतिनिधियों ने तो उन्हें जीत की अग्रिम बधाई भी दे दी है। हालांकि देखने वाली बात यह होगी कि जब चुनाव होगा और चुनावबाद जब परिणाम आएंगे, तभी पता चल पाएगा कि जीत का ताज किसके सिर पर सजेगा।