पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले निवासी एक विवाहिता ने अपने परिवार के ही तीन सदस्यो पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। इस बाबत पीड़िता द्वारा थाने मे मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता का कहना है कि उक्त तीनों आरोपी चाकू और लाठी के बल पर उसका इज्जत लूटने पहुंचे थे। उसमें से एक आरोपी शराब के नशे मे धुत भी था। जब आरोपी अपनी मंशा मे कामयाब नहीं हुए, तब पीड़िता के साथ मारपीट किया गया और दाँत काट लिया गया। इसके बाद पीड़िता ने 112 की पुलिस को घटना के संबंध मे जानकारी दी। पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच मे जुट गयी है।

By LNB-9

error: Content is protected !!