पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बाढ़ के मलाही स्थित भाजपा कार्यालय में बुधवार को वृक्षारोपण का कार्य किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह राजू एवं पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हरिनारायण प्रधान ने संयुक्त रूप से भाजपा कार्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपण किया। मौके पर बख्तियारपुर के पूर्व विधायक रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया, युवा भाजपा नेता ललन सिंह उर्फ लल्ला सहित कई कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजेश सिंह राजू ने पर्यावरण को बचाने तथा लोगों को भविष्य में हीट वेव्स की चपेट से बचने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को समय समय पर एक एक वृक्ष लगाने की बात कही।