बाढ़ प्रखंड के सती स्थान के पास से शराब के साथ एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बाढ़ पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यहां शराब की बिक्री हो रही है। जिसके बाद छापेमारी कर 10 लीटर देसी शराब के साथ प्रशांत कुमार को बाढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। विदित हो कि शराबबंदी को लेकर नीतीश सरकार सख्त हो चुकी है। यही कारण है कि पिछले कई दिनों से शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार बाढ़ पुलिस के द्वारा छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। गिरफ़्तार युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।