बाढ़। मंगलवार को बाढ़ थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए शराब के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि बाढ़ के बाजार समिति के पास कुछ शराब तस्कर शराब को शराब बिक्री स्थल पर पहुंचाने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने एक्शन लेते हुए छापेमारी की, जहां 3 ट्रॉली बैग में 200 पीस फ्रूटी शराब जप्त कर लिया गया तथा तीन लोगों को, गोपीनाथ निवासी सत्यम कुमार, मिल्कीपार निवासी रविराज कुमार, बाढ़ बाजार निवासी अंकित कुमार को गिरफ्तार कर लिया। तीनों के खिलाफ बाढ़ थाने में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार युवकों को थाने में ले जाकर पुलिस पूछताछ कर रही है तथा अग्रेतर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!