पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के पूरन बिगहा गांव के पास एक व्यक्ति शराब पीकर हंगामा कर रहा था। तभी गश्ती दल की पंडारक थाना की पुलिस ने मौके पर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ करने में जुटी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार युवक रविंद्र शर्मा पंडारक थाना क्षेत्र के भुआपुर का रहने वाला बताया जाता है। वहीं दूसरी तरफ सकसोहरा थाना क्षेत्र में शराब पीकर हंगामा कर रहे तीन युवकों को पुलिस ने दल्लोचक गांव से गिरफ्तार कर लिया है और अब आगे की कानूनी कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।