पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। शराब बेचने के मामले में बाढ़ अनुमंडल के सबनीमा गांव से एक 35 वर्षीय व्यक्ति को अथमलगोला की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि 35 वर्षीय उत्तम सरकार, पिता गंगाराम, सब्नीमा में शराब बेचने का काम कर रहा था, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए उसे पकड़ लिया, जिसे जांच के लिए बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया तथा उसके खिलाफ अग्रतर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।