पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ थाना में आज मंगलवार को शराब बेचने के मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज़ किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रेलवे मिल्की पर श्रीकांत पासवान नामक एक व्यक्ति शराब बेचने का काम करता है, जिसके आधार पर पुलिस ने चिह्नित स्थान पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान श्रीकांत पासवान भागने में सफल हो गया लेकिन पुलिस ने उस स्थान से उजले रंग के बोरे में 10 लीटर देसी चुलाई शराब तथा 5 लीटर देसी शराब से भरा एक गैलन बरामद किया। उसके बाद बाढ़ थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।