बाढ़। भदौर थाने की पुलिस ने सरकट्टी और चनैनिया गांव के बीच कई शराब भाटियों को विनष्ट किया। दोनों गांव के बीच में स्थित महाने नदी के किनारे शराब माफियाओं ने कई भटियों बनाकर अवैध शराब का कारोबार कर रही है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यहां अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए महाने नदी के किनारे कई भाटियों को तहस-नहस कर दिया और वही 400 लीटर अर्ध निर्मित शराब को बहा दिया गया। भदौर थाना के थानाध्यक्ष निवास कुमार के नेतृत्व में कई पुलिसकर्मियों ने महाने नदी के किनारे छापेमारी की।