बाढ़ पुलिस ने भटगांव से धर्मेंद्र कुमार नामक युवक को 3 लीटर शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार करने का काम किया। पुलिस ने बताया कि पटना कार्यालय से सूचना मिली थी कि अमुक युवक शराब का कारोबार कर रहा है, जिसके आधार पर पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली और 3 लीटर शराब के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया गया। युवक को जेल भेजने की कवायद तेज हो गई है और उसके अपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है।