बाढ़। 23 मार्च, बुधवार को ‘शहीद दिवस’ के अवसर पर अगवानपुर स्थित उच्च विद्यालय के मैदान में दौड़ प्रतियोगिता का वृहद पैमाने पर आयोजन किया गया, जिसमें कई जिलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम में पहुंचे बाढ़ एसडीएम कुंदन कुमार, एएसपी अरविंद प्रताप सिंह तथा बाढ़ थानाध्यक्ष राजनंदन ने सबसे पहले शहीद भगत सिंह के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया तथा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम का आयोजन निःशुल्क फिटनेस क्लब अगवानपुर के द्वारा किया गया था।

बताते चलें कि पिछले कुछ वर्षों से इस क्लब के द्वारा आर्मी, बिहार पुलिस, आरपीएफ, एसएससी जीडी, आदि परीक्षाओं में शामिल होने वाले इच्छुक प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जाता है। यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर कई युवक और युवतियों ने रक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सफलता अर्जित की है। फिटनेस क्लब, अगवानपुर के कोच रुस्तम राजपूत ने बताया कि शहीद दिवस के अवसर पर 1600 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया है और जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय सहित प्रथम 10 में आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 2017 से ही यह क्लब युवाओं के लिये निःशुल्क कार्य कर रहा है और हर वर्ष किसी न किसी तरह का फिटनेस से संबंधित आयोजन किया जाता है।

स्थानीय पूर्व मुखिया मुन्ना सिंह ने बताया कि अगवानपुर हाई स्कूल के सहयोग से प्रदत्त यह मैदान के चारो तरफ लाइट की व्यवस्था की गई है तथा यहां के युवाओं के लिए यह मैदान वरदान साबित हो रहा है। इस मैदान को खूबसूरत इसलिए भी बना दिया गया है क्योंकि अनुग्रह नारायण सिंह का जो मैदान है वो जीर्ण-शीर्ण अवस्था में कायम है और इसके कारण युवाओं को दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है।

निःशुल्क फिटनेस क्लब को हम पूरा सहयोग करने की कोशिश करतें हैं। वहीं दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर जिन्होंने सफलता प्राप्त की है, उनके नाम हैं- प्रथम स्थान पर जमुई के टिंकू कुमार आर्यन, दूसरे स्थान पर हैं- नालंदा जिले के धनावां के सुमित कुमार तथा तीसरे स्थान पर दयाचक, बाढ़ के दिनेश कुमार।

By LNB-9

error: Content is protected !!