पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। उत्तरवाहिनी गंगा तट पर स्थित बाढ़ नगर के शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। बता दें कि श्रावण मास की यह दूसरी सोमवारी थी। इस अवसर पर दूरदराज के जिलों एवं गांव से श्रद्धालु बाढ़ के उमानाथ घाट पर गंगा स्नान करने आए। शिवालय में शिव पर जल चढ़ाने के लिए लोगों की लंबी कतारें देखी गई। सभी ने शिवलिंग पर जल चढ़ाए। मंदिर परिसर हर-हर महादेव एवं बोलबम के नारों से गुंजायमान हो उठा।

हजारों-हजार की संख्या में भक्तगण मंदिर पहुंचे। वहीं दूसरी तरफ विधि-व्यवस्था के देख-रेख करने के लिए आधा दर्जन पुलिस बल की भी तैयारी की गई थी, जो भीड़ को नियंत्रित करने तथा व्यवस्था को संभालने में असमर्थ नजर आ रही थी। मान्यता के अनुसार श्रावण मास में सोमवारी का विशेष महत्व है। कहा जाता है कि इस दिन भगवान शिव की पूजा करने से भक्तों को विशेष फल की प्राप्ति होती है।

By LNB-9

error: Content is protected !!