बाढ़ अनुमंडल के बेलछी प्रखंड के सक्सोहरा पश्चिमी पंचायत के ग्राम छौरिया में अचानक एक घर में आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी। शुरुआत में तेज हवा के कारण स्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू नहीं पाया जा सका और देखते ही देखते आग की लपट इस तरह बेकाबू हो गयी कि आसपास के चार घरों को अपनी चपेट में ले लिया। गाँव के संतु पंडित, दयानंद पंडित, सोमेंद्र पंडित और प्रकाश रंजन के घर में रखे अनाज, कपड़ा और जेवर सहित कई समान जलकर खाक हो गए।
ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फायर ब्रिगेड ने तुरंत मौके पर पहुँचकर आग को काबू में किया। गनीमत यह रही कि आग से किसी व्यक्ति एवं जानवर के जीवन को कोई खतरा नहीं हुआ। आग लगने का कारण शॉट सर्किट का होना बताया जा रहा है। आग लगने से लाखों की संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है
मौके पर सकसोहरा पश्चिमी पंचायत के मुखिया पिंकू सिंह एवं स्थानीय जिला परिषद सदस्य रवीन्द्र पासवान ने घटनास्थल पर पहुँचकर परिजनों से मिलकर उचित मुआवजा दिलाये जाने की मांग उठाने की बात कही है तथा अंचल कार्यालय को सूचित किया कि गरीब परिवार के लोगों को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए।