बाढ़ श्मशान घाट में घाट के अधिकार को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। मामले को लेकर दिलीप मल्लिक ने बाढ़ थाने में लिखित आवेदन दिया। दिलीप मल्लिक ने थाने में बताया है कि उसने बेटी की शादी में अपना अधिकृत घाट के बदले में नगीना मल्लिक से 5 लाख रुपये कर्ज लिया था जिसे उसने चुका दिया है। परन्तु नगीना मल्लिक ने रुपया प्राप्त करने के बाद भी फर्जी कागज बनाकर 10 लाख रुपये की और माँग कर रहा है । घाट छोड़ने को नगीना मल्लिक तैयार नहीं है। जिससे हमको रोजी रोटी कमाने में दिक्कत हो रही है। इस बाबत आवेदन के आधार पर थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने मामले को जांच कर कार्रवाई करने बात कही है।

By LNB-9

error: Content is protected !!