बाढ़। 16 फरवरी को लगने वाला माघी पूर्णिमा के मेले को लेकर बाढ़ के सड़कों पर जाम का नज़ारा दिखने लगा है। सोमवार को भुवनेश्वरी चौक से स्टेशन रोड बिजली ऑफिस तक बाहरी वाहनों के आवागमन से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी तरफ जगन्नाथन हाई स्कूल से उमानाथ घाट तक गाड़ियों के आवाजाही से बीच-बीच में जाम की स्थिति उत्पन्न होती रही।
विदित हो कि माघी पूर्णिमा के अवसर पर हर साल लगने वाले मेले में लाखों की संख्या में लोग बाढ़ के विभिन्न घाटों पर गंगा स्नान करने के लिए लोग आते हैं। इस बार यह देखा जा रहा है कि दो दिन पहले से ही लोग आने शुरू हो गए हैं। इससे अंदाजा यह लगाया जा सकता है कि इस बार माघी पूर्णिमा में प्रशासन को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी।