पटना जिला ब्यूरो, बख्तियारपुर। मंगलवार को सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। बताया जाता है कि 20 वर्षीय युवक नवीन कुमार टेकाबीघा का है जो अपनी स्कूटी से पटना जा रहा था। फोरलेन मोड़ के पास जैसे ही पहुँचा एक अनियंत्रित गति से जाती हुई अज्ञात वाहन ने जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे वह दुर्घटना ग्रस्त हो गया और दुर्घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी जबकि बाइक को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। जोरदार टक्कर के कारण हेलमेट लगाए होने के बाद भी उसने दम तोड़ दिया। बाद में बख्तियारपुर थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर बढ़ के अनुमण्डल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया।

By LNB-9

error: Content is protected !!