पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। सड़क दुर्घटना में घायल हुए शख्स की इलाज के दौरान आज मौत हो गई, जिसका पोस्टमार्टम बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया तथा घर में मातम पसर गया है। बता दें कि जलगोविंद का रहने वाला रमेश कुमार टाइल्स मिस्त्री का काम करता था, जो काम करके बाइक से एकडंगा से घर जलगोविंद के लिए आ रहा था। तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा था।