बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के दाहौर के पास अपने बाइक सवार को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल अंकित कुमार ने बताया कि वह अपना बाइक का सर्विसिंग करने के लिए बख्तियारपुर के बरियारपुर गांव से बाढ़ आ रहा था। इसी दौरान वोल्वो गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वहीं पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गई है और बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है। दोनों घायलों का इलाज अनुमंडल अस्पताल में अभी चल रहा है।