बाढ़। रविवार की संध्या ई-रिक्शा और मोटरसाइकिल के बीच सीधी भिड़ंत हो जाने के चलते ई-रिक्शा और मोटरसाइकिल दोनों सड़क के किनारे गहरे गड्ढे में जा गिरे। हादसे में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घायलों में से एक युवक की पहचान सुजीत कुमार, पिता-सुकेश महतो, एकडंगा, बेलछी थाना निवासी के रूप में हुई है। वहीं एक दूसरा घायल करीब 30 वर्षीय युवक है, जो सुजीत का एक परिजन है। वहीं दो अन्य लोगों को इलाज के लिए प्राइवेट नर्सिंग होम ले जाया गया।

घायल दोनों युवक के माथे पर गंभीर चोट लगने के कारण दोनों की स्थिति नाजुक पायी गयी, इसलिए प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। दोनों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। वहीं दो अन्य को अभी वहाँ इलाज के लिए नहीं लाया जा सका है। घटना की सूचना पाकर पुलिस बाढ़ अनुमंडल अस्पताल पहुंची, जहां दोनों घायल को रेफर करने के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया।

By LNB-9

error: Content is protected !!