बाढ़। शनिवार की देर रात्रि बाढ़ थाना क्षेत्र के मलाही गांव के पास बाइक से जा रहे युवक को एक अज्ञात वाहन ने जबरदस्त टक्कर मार दी । हादसे में युवक गंभीर रूप से जख्मी होकर घंटो सड़क किनारे पर कराहता रहा देर रात होने के चलते लोगों की नजर उस पर नहीं पड़ी। बाद में रात्रि गश्ती वाली वाहन ने युवक को उठा कर उसे अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। सरकारी एंबुलेंस से युवक को पटना भेजा गया है। पुलिस के द्वारा युवक की पहचान किए जाने की कवायद की गई। युवक के पॉकेट में मौजूद दस्तावेज और कागजात के आधार पर उसकी पहचान करने की तैयारी चल रही थी।