बाढ़। शुक्रवार की सुबह 6:00 बजे के आसपास गुलाब बाग चौक के पास एनएच 31 पर एक भीषण हादसा हो गया, जिसमें एक लक्जरी वाहन का ड्राइवर को नींद आ जाने के चलते सामने खड़े पिकअप वैन में जोरदार टक्कर मार दी और हादसे का शिकार हो गया। हादसे में 4 लोग जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि वाहन सवार अरविंद चौधरी झारखंड के बांका जिला से पटना अपनी पत्नी को इलाज कराने के लिए जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ।

हादसे में 65 वर्षीय अरविंद चौधरी, 55 वर्षीय मीरा देवी, 45 वर्षीय शारदा प्रसाद चौधरी और ड्राइवर 26 वर्षीय सोनू कुमार जख्मी हो गये। हादसे के वक्त एयर बैग खुल जाने के चलते ड्राइवर की जान बच गई, लेकिन अपनी पत्नी का इलाज कराने जा रहे अरविंद चौधरी गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं, जिसे गंभीर हालत में डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।

घटना की सूचना पाकर पुलिस पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त वाहन को साइड करवाने का काम करने के साथ-साथ लोगों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल बाढ़ भेजा है। पुलिस ने दोनों वाहन को जब्त करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने कहा कि यदि पिकअप वैन सड़क किनारे खड़ी नहीं रहती तो चौक के पास एक चाय दुकान में वाहन की टक्कर हो जाती है और कई लोग जख्मी हो जाते।

By LNB-9

error: Content is protected !!