पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। योगाचार्य हरि नारायण प्रधान द्वारा सनातन संस्कृति के 16 संस्कारों के परिचय विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन मेधा आश्रम स्कूल में किया गया। इस अवसर पर योगाचार्य हरी नारायण प्रधान ने विद्यार्थियों को 16 संस्कारों के बारे में विस्तारपूर्वक बतलाया। उन्होंने 16 संस्कार क्या है और हमारे जीवन में इन संस्कारों का क्या महत्व है? इस पर चर्चा की। वहीं उन्होंने बताया कि मनुष्य के रूप में जब व्यक्ति जन्म लेता है तो उसके ऊपर तीन ऋण होते हैं – देव ऋण, ऋषि ऋण तथा पितृ ऋण। इसका ख्याल रखना चाहिए। इस अवसर पर सैंकड़ों की संख्या में छात्र एवं मेधा आश्रम के निदेशक मौजूद थे।