बाढ़ के बाजिदपुर मोहल्ला निवासी माइकल पासवान नामक व्यक्ति के द्वारा आसपास के लोगों से उधार पैसा लेकर एक ठेला खरीदा गया था और किसी तरह से उस पर सब्जी बेचने का काम हर दिन किया जा रहा था। किसी तरह माइकल अपने परिवार का भरण पोषण इसी ठेला पर सब्जी बेचकर कर रहा था, लेकिन रविवार की रात्रि उसके घर के पास से ही उसकी ठेले की चोरी हो गयी। ठेले की चोरी हो जाने के बाद बेरोजगार माइकल ने बाढ़ थाना पहुंचकर इसकी लिखित शिकायत दी है। पुलिस गरीब बेरोजगार को छानबीन करने का भरोसा दिलाया है।