पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। स्टेशन के सकसोहरा रोड स्थित सीएनजी ऑटो को दो युवक ने अटनामा गांव जाने के लिए ₹300 के किराए पर भाड़ा तय करते हुए रिजर्व किया और सोमवार की रात्रि 8:00 बजे के आसपास पहले तो अटनामा गांव पहुंचा और फिर वापस बाढ़ चलने को कहा जिस पर ऑटो चालक तैयार नहीं हुआ। लेकिन एकडंगा पुल के पास पहुंचते ही ऑटो पर सवारी बनकर बैठे दो लुटेरे ने ऑटो चालक के साथ मारपीट कर अधमरा कर दिया और हथियार के बल पर ऑटो चालक को गड्ढे में पटक कर ऑटो लेकर भाग गया। पीड़ित ऑटो चालक बाढ़ थाना पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत करते हुए अपराधी की करतूत के बारे में जानकारी दी। पुलिस सीसीटीवी कैमरा खोलने के बाद मामले की छानबीन में जुट गई है।