पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के बेलछी प्रखंड में स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल पटना और रोमन कलेक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी योजना के तहत करीब 40 लाख की लागत से प्रखंड के सकसोहरा पूर्वी दुर्गा स्थान मंदिर के पास बनाए जा रहे भवन पर ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए इसकी शिकायत बेलछी की अंचल पदाधिकारी से की है, जिसको लेकर अंचलाधिकारी ने गुरुवार के दिन योजना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल भी शुरू कर दी है।
ग्रामीणों का कहना है कि 2 साल पूर्व तत्कालीन मुखिया संगीता देवी और सरपंच ममता देवी के द्वारा पंचायत में पंचायत सरकार भवन बनाए जाने के लिए उसी जमीन का हवाला देकर अंचलाधिकारी से एनओसी की मांग की गई थी, लेकिन अंचलाधिकारी के द्वारा जल मार्ग अवरुद्ध किए जाने का हवाला देकर सरकारी भवन बनाए जाने से मना कर दिया था। लेकिन अचानक उसी जमीन पर भवन बनाए जाने लगा। दूसरी तरफ ग्रामीणों का यह भी कहना है कि यह भवन महादलित बस्ती में बनाए जाने को लेकर पास हुआ था, लेकिन संवेदक के द्वारा मनमाने तरीके से अपने सुविधा मुताबिक दुर्गा स्थान के पास बनने लगा।
ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि योजना स्तर पर ना तो योजना का डिस्प्ले लगाया गया है और ना ही योजना के बारे में कोई जानकारी दी गई है। मामले को लेकर महा दलित समाज के एक सरकारी शिक्षक का नाम सामने आ रहा है। बताया जाता है कि उन्हीं के द्वारा यह शिकायत की गई है, लेकिन जब शिक्षक से पूछा गया तो उन्होंने शिकायत करने की बात पर इंकार कर दिया। मामले पर जब अंचलाधिकारी लीलावती कुमारी से पूछा गया तो उन्होंने मोबाइल पर बात करने से भी इनकार कर दिया और ना ही व्हाट्सएप पर किए गए मैसेज का जवाब दिया, जिसको लेकर निर्माण कंपनी पर संकट मंडराने लगा है। वही योजना का करीब 80% काम पूरा हो जाने के बाद योजना फंस जाने का डर लोगों को होने लगा है।