पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बुधवार को बाढ़ अंचल परिषद की ओर से दिवंगत कामरेड राम स्वरूप लाल की याद में संकल्प सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पार्टी के सैंकड़ों कार्यकर्ता एवं उनके शुभचिंतकों के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर कम्यूनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा उनके द्वारा किए गए कार्यों एवं पार्टी के विस्तार में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को याद करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। उपस्थित सभी लोगों ने उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर उनके भतीजे शंकर कुमार ने पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में शामिल होने का संकल्प लिया तथा उनके पौत्र गोलू कुमार भी पार्टी में शामिल हुए। दोनों को अंचल सचिव कामरेड विनय कुमार के द्वारा पार्टी का झंडा प्रदान किया गया। इस अवसर पर कामरेड नरेंद्र सिंह, कामरेड भोला शर्मा, कामरेड विनय कुमार, कामरेड रामनंदन पासवान, कामरेड रामलाल तिवारी सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।