पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। गुरुवार को वाहन से कुचलकर स्कूल के कैंपस में ही 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जिसका पोस्टमार्टम बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद बच्चे को परिजनों को सौंप दिया गया। बताया जाता है कि बच्चा बैकटपुर का निवासी है, जो फोर लेन के पास स्थित एक निजी विद्यालय में पढ़ता था। उसकी मां भी उसी स्कूल में टीचर का काम करती है। छुट्टी के समय स्कूल का वाहन पीछे करने के क्रम में बच्चा गाड़ी के चक्के के नीचे आ गया, जिससे दबकर उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!