पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ मंगलवार की संध्या बाढ़ रेलवे पश्चिमी फाटक के पास एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट करने वाले युवक को 112 पुलिस पकड़ कर पहले तो बाढ़ थाना लेकर पहुंची। लेकिन मामला रेलवे परिसर से सटे होने के चलते रेल पुलिस को इसकी सूचना देकर उसे रेल पुलिस के हवाले कर दिया गया। देर रात रेल पुलिस युवक को गिरफ्तार कर रेल थाना पहुंची और बुधवार की सुबह उसे पटना रेल थाना ले जाया गया। केस के अनुसंधानकर्ता बालेश्वर पासवान ने बताया कि विश्वनाथ शर्मा के लिखित आवेदन के आलोक में मामला दर्ज करते हुए युवक को गिरफ्तार किया गया है। मारपीट का पीड़ित युवक पटना में भर्ती है।