पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। मंगलवार को स्नान दान अमावस्या को लेकर उमानाथ मंदिर के गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। दूर दूर से लोग आकर यहां गंगा नदी में स्नान किया और भगवान भोलेनाथ पर जल अर्पित कर पूजा अर्चना की। शास्त्रों के अनुसार मान्यता है कि इस दिन गंगा नदी, गोदावरी, सरजू आदि पवित्र नदियों में स्नान करने के बाद नदी तट पर श्राद्ध तर्पण करने वाले लोगों पर पितर देव प्रसन्न होते हैं। चुकि इस दिन सूर्य ग्रहण भी लग रहा है इसलिए इस तिथि को शुभ फलदायक तिथि माना गया है।