बाढ़। रविवार को बाढ़ पुलिस के द्वारा अवैध शराब निर्माण के खिलाफ जमकर अभियान चलाया गया। इस दौरान मलाही दियारा के इलाके में अवैध शराब निर्माण स्थल पर छापेमारी की गई, जिसमें हज़ारों लीटर जावा महुआ शराब की खेप पुलिस के द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। पुलिस के छापेमारी की भनक लगते ही शराब माफिया नौ-दो-ग्यारह हो गए। किसी की भी गिरफ्तारी नही हो सकी। बताते चलें कि शराबबंदी को लेकर राज्य सरकार के निर्देशानुसार पुलिस के द्वारा लगातार अवैध शराब विक्रेताओं एवं निर्माताओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। हैरत की बात यह है कि पुलिस की लगातार छापेमारी के बाद भी शराब माफिया बाज नही आ रहे हैं। चोरी-छिपे शराब निर्माण का कार्य लगातार जारी है।