बाढ़ । इन दिनों बाढ़ थानांतर्गत पूर्व में हुए कांडों के वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को बाढ़ थाना की पुलिस ने पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष राजनंदन के नेतृत्व में गिरफ्तारी के लिए छापेमारी टीम का गठन किया गया।
छापेमारी दल सहायक अवर निरीक्षक राजेन्द्र कुमार चौरसिया के नेतृत्व में थाना के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की गई इसी क्रम में थाना कांड संख्या 144/13 दिनांक 12.08.13 धारा 302/34 सहित विभिन्न धाराओं के तहत 13 वर्षों से फरार चल रहे वांछित अभियुक्त विपिन सिंह को पुलिस ने हरौली गाँव से गिरफ्तार कर लिया गया।
उक्त गिरफ़्तारी 2008 में मुन्ना यादव एवं वर्ष 2013 में श्रवण कुमार यादव की हत्या से संबंधित है। इसके अतिरिक्त ये कई कांडों में वांछित हैं। अब पुलिस अभियुक्त को न्याययिक हिरासत में भेजने की तैयारी में जुट गई है।