पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ एनटीपीसी थाना क्षेत्र के रैली गांव के पास हाइवा चालक एवं खलासी को एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके बाद पुलिस के द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के मुताबिक किसी व्यक्ति के द्वारा पुलिस को गुप्त सूचना दी गई थी कि हाइवा चला रहे चालक के पास देसी कट्टा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने हाइवा का पीछा किया तथा रैली गांव के पास हाइवा को घेर लिया एवं उसके चालक धर्मेंद्र कुमार तथा खलासी शिव कुमार को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लिए जाने पर उसके पास से देसी कट्टा बरामद किया गया। पुलिस उनके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। गिरफ्तार अभियुक्त पंडारक थाना क्षेत्र के छपेरातर गांव का रहने वाला है।