एक बहुत दुःखद घटना सामने आ रही है, जहां एक हाइवा ने पल्सरसवार को पीछे से टक्कर मार दी है, जिससे दो प्लसरसवार बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। यह घटना बिचली मलाही स्थित शिवम ढाबा के पास की बताई जा रही है। बताया जाता है कि वो दोनों पल्सर बाइक से कहीं जा रहे थे तभी पीछे से हाइवा ने टक्कर मार दी और वे बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर राजद जिला प्रवक्ता मिथलेश यादव पहुँचे और स्थानीय लोगों की सहायता से बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। मौके पर पुलिस पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।