पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के तालिमपुर वार्ड संख्या 17 में स्थित प्रसिद्ध जगन्नाथन हाई स्कूल की भवन की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है। इसी जर्जर भवन में छात्र अपनी पढ़ाई करने आते हैं जो कभी भी हादसे का शिकार हो सकते हैं। इतना ही नहीं बरसात के दिनों में हादसा होने की संभावना और ज्यादा हो जाती है जब बारिश होती है और इसमें पानी भी जमा हो जाता है।

वरीय शिक्षक अनुराग कुमार

स्कूल के वरीय शिक्षक अनुराग कुमार ने बताया कि इस जर्जर भवन के बारे में कई बार विभागीय पदाधिकारियों को पहले के प्रधानाध्यापक और वर्तमान प्रधानाध्यापक भी सूचना दे चुके हैं कि इस भवन का जल्द से जल्द जीर्णोद्धार किया जाये। लेकिन अभी तक इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। वहीं एक अन्य शिक्षक ने भी सरकार से मांग की की इस पर जल्द से जल्द ध्यान देने की आवश्यकता है। शिक्षक और छात्र दोनों इस अवस्था से जूझते हैं और खतरनाक स्थिति में पढ़ाई करते हैं।

By LNB-9

error: Content is protected !!