पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ अनुमंडल के हाथीदह थाना अंतर्गत शनिवार को मैहर होटल के सामने पक्की सड़क के किनारे से एक कार से 965 बोतल कुल 342 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया। इसके साथ ही कार को भी ज़ब्त कर लिया। पुलिस ने हाथीदह कांड संख्या 58/24 दर्ज़ कर लिया है तथा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हाथीदह थानाध्यक्ष ने बताया कि शनिवार को 12.30 बजे दिन में सूचना मिली कि मैहर होटल के सामने पक्की सड़क के किनारे एक काले रंग की चार पहिया वाहन लावारिश हालत में खड़ी है। प्राप्त सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुये हाथीदह थाना की पुलिस सूचना के सत्यापन एवं उचित कार्रवाई हेतू उक्त स्थल पर पहुंचे और लावारिस हालत में लगे काले रंग की चार पहिया वाहन की जांच की गई। जांच के दौरान पाया गया कि उस वाहन में अवैध अंग्रेजी शराब की बोतलें पड़ी हैं।

वाहन में कोई चालक अथवा अन्य आदमी नहीं पाया गया। इसलिए शराब के साथ साथ कार को जब्त कर थाना ले जाया गया। छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक मधुरेन्द्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद शर्मा सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे।

By LNB-9

error: Content is protected !!