पटना जिला ब्यूरो LNB-9, बाढ़। बेलछी प्रखंड के अंदौली दरवेशपुरा पंचायत में एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान के डीलर मनमाने तरीके से खाद्य वितरण करते हैं। बता दें कि दुकान का स्वामी अनंत कुमार पर गांव वालों ने यह आरोप लगाया है कि दुकानदार अनाज का वितरण लोगों को कम तौल कर करते हैं। इतना ही नहीं, अनाज की गुणवत्ता भी काफी घटिया किस्म की होती है, जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।

आक्रोशित ग्रामीणों ने मीडिया को बताया कि पूरे पैसे लेकर कम अनाज तौलकर लोगों को देते हैं, साथ ही साथ जो अनाज देते हैं, वो सड़ा हुआ होता है। एक महिला ने बताया कि उसना चावल की जगह अरवा चावल का वितरण किया जाता है, जो खराब क्वालिटी का होता है। विदित हो कि बिहार सरकार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत उचित मूल्य की दुकान प्रत्येक नगर और पंचायत में गरीबों के लिए सस्ते दर पर अनाज मुहैया कराती है, जो खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार सरकार के द्वारा चलाया जाता है।

सामनी पासवान

अंदौली दरवेशपुरा पंचायत के अनुज्ञप्ति संख्या- 117/2016 की दुकान समय पर खुलती भी नही है। गर्मी के दिनों में दुकान खुलने का समय 7 बजे से 1 बजे तक है, जबकि जाड़े के दिनों में दुकान खुलने का समय 8 बजे से 2 बजे तक है, लेकिन दुकान भी डीलर के द्वारा मनमाने तरीके से खोला जाता है। एक उपभोक्ता सामनी पासवान ने बताया कि दो महीने से अनाज का वितरण भी नही किया गया है। मूल्य दर से अधिक रुपया भी वसूल करता है। वे लोग व्यवस्था में सुधार करने की भी मांग कर रहे थे।

By LNB-9

error: Content is protected !!