पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बेलछी प्रखंड के सकसोहरा के महमूद प्राथमिक विद्यालय एवं कोचिंग संस्थान में अग्निशमन विभाग बिहार द्वारा आग लगने पर उससे बचाव करने के तरीकों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बच्चों को बताया कि यदि अचानक कहीं आग लग जाए तो हमें कौन कौन से कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने इस अवसर पर बिजली के तार के शॉर्ट सर्किट के कारण लगने वाले आग में भी बचाव के कारण बताया। मौके पर शिक्षा विभाग के अधिकारी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनुपम कुमार, शिक्षक राजेश कुमार सहित दर्जनों की संख्या में छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।

By LNB-9

error: Content is protected !!