बाढ़। एनटीपीसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सहनौरा गांव में एनएच 31 पर एक अज्ञात वाहन ने जुगाड़ वाहन को भीषण टक्कर मार दी, जिससे जुगाड़ वाहन का चालक निर्धन यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। निर्धन यादव की पहचान बेगूसराय जिले के अंतर्गत बलिया थाना क्षेत्र के निवासी के रूप में हुई है। एनटीपीसी थाना प्रभारी अमरजीत कुमार ने बताया कि एक अज्ञात ट्रक ने जुगाड़ वाहन को टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसका पोस्टमार्टम अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया।