Oplus_16908288

बाढ़ अनुमंडल के बेलछी थानांतर्गत मसत्थु गांव में म्हाने नदी के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। जैसे ही ग्रामीणों ने शव को देखा यह बात आग की तरह पूरे गांव में फैल गई और दर्जनों की संख्या में वहां ग्रामीण जमा हो गए और शव की पहचान करने लगे लेकिन पहचान नहीं हो सकी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बेलछी थाना की पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की नदी किनारे से बाहर निकाला और अपने कब्जे में लेकर बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर पहुंचे एसडीपीओ बाढ़ 2 अभिषेक कुमार ने बताया कि शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। जांच के लिए एफ एस एल की टीम एवं डॉग स्क्वाड को बुलाया गया है। आगे जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से अग्रतर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल अज्ञात शव के मिलने से गांव में दहशत का माहौल है।

Oplus_16908288

By LNB-9

error: Content is protected !!