बाढ़। बाढ़ में अतिक्रमण को हटाने तथा जाम की स्थिति से निपटने के लिए चौक-चौराहों से 100 मीटर की दूरी पर वाहन लगाए जाने को लेकर नगर प्रशासन के द्वारा कुछ दिन पहले एक बैठक की गई थी। बैठक के बाद एक-दो दिन प्रशासन की सक्रियता दिखाई तो दी, लेकिन उसके बाद गति सुस्त हो गई, जिसके कारण आज भी भुवनेश्वरी चौक के पास ही अपने वाहनों को रोककर रखते और सवारी को उतारते-चढ़ाते देखे गए, जिससे लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं प्रशासन ने भुवनेश्वरी चौक से प्रखंड कार्यालय तक अतिक्रमण हटाने का कार्य किया, लेकिन स्टेशन बाजार चौक, भवानी चौक वाजिदपुर, में अतिक्रमण की स्थिति बरकरार है। भुवनेश्वरी चौक के पास भी अतिक्रमण कायम है। इसके कारण आज भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बाढ़ के लोगों को कब तक जाम एवं अतिक्रमण की समस्या से निजात मिलेगा? यह देखने वाली बात होगी।