पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। अथमलगोला थाना क्षेत्र के हसनचक गांव में शुक्रवार को एक 28 वर्षीय युवक की ठंड लगने से अचानक मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और रो रोकर उनका बुरा हाल है। वहीं गांव में मातम छाया हुआ है। बताया जाता है कि युवक दिन में बाहर से घर आया और सिर दर्द और ठंड लगने की शिकायत बताई। परिजनों ने आनन फानन में बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए लाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।